दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान ने उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित करते हुए रोहित शर्मा को सस्ते में आउट कर दिया।
रोहित एक बार फिर पुल शॉट खेलकर आउट हुए जो कि हैरानी वाला था। रोहित ने 10 गेंदों में 7 रन बनाए और आवेश खान की शॉर्ट गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में वो गेंद को हवा में मार बैठे और थर्ड मैन पर खड़े कगिसो रबाडा को आसान सा कैच थमा बैठे।
ये पहली बार नहीं था कि रोहित शर्मा अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलकर आउट हुए हैं। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी वो कई बार पुल शॉट खेलकर आउट हुए और उनकी आलोचना भी हुई। रोहित का लगातार पुल शॉट खेलकर आउट होना टीम इंडिया के लिए भी चिंता का विषय है। वहीं, गेंदबाज़ रोहित की इस ताकत को कमज़ोरी में बदलते जा रहे हैं।
In all Forms of cricket this year,
— Irfan Yazdani (@pagaal_writer) October 2, 2021
Rohit Sharma has been dismissed nine times playing the PULL SHOT against pace bowling.. pic.twitter.com/iQa1BcjaAe