Advertisement
Advertisement
Advertisement

सहवाग ने इसे बताया IPL 2021 का 'Under- The-Radar' प्लेयर, कहा- इसके बारें में ना बोला गया ना लिखा गया लेकिन ये शानदार है

भले ही बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही रोक दिया गया लेकिन तब तक हुए 29 मैचों में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिग्गजों और क्रिकेट फैंस का दिल जीता।

Shubham Shah
By Shubham Shah May 07, 2021 • 17:11 PM
Avesh Khan Is This Season’s ‘Under-The-Radar’ Player, Says Virender Sehwag
Avesh Khan Is This Season’s ‘Under-The-Radar’ Player, Says Virender Sehwag (Image Source: Google)
Advertisement

भले ही बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही रोक दिया गया लेकिन तब तक हुए 29 मैचों में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिग्गजों और क्रिकेट फैंस का दिल जीता।

इसी बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाजी विरेंद्र सहवाग ने एक बयान देते हुए उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसने सहवाग को आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।

Trending


सहवाग ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया वो कोई और नहीं बल्कि दिल्ली कैपटिल्स की ओर से खेलने वाले भारत के अनकैप्ड युवा तेज गेंदबाज आवेश खान है। आवेश खान ने इस साल दिल्ली की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 14 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

क्रिकबज के एक क्रिकेट शो के दौरान बात करते हुए विरेंद्र सहवाग ने कहा," इस टीम में हम रबाडा, अश्विन, पटेल, मिश्रा के बारें में बात करते है लेकिन कोई भी आवेश खान के बारें में बात नहीं करता। वो इस सीजन के 'Under- The-Radar' प्लेयर है। वो आए और बड़े आराम से 2-3 विकेट चटकाते है और अब वो हर्षल पटेल के साथ पर्पल कैप की रेस में है।"

सहवाग ने आगे बात करते हुए कहा कि आवेश खान के बारें में ना तो ज्यादा बोला गया है और नाहीं कहीं पर लिखा गया है। लेकिन वो अपना काम बेहद शानदार तरीके से करते हैं।

आवेश खान ने इस सीजन कुछ अच्छें बल्लबाजों के पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसमें सबसे बड़ा नाम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement