Avesh Khan Is This Season’s ‘Under-The-Radar’ Player, Says Virender Sehwag (Image Source: Google)
भले ही बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही रोक दिया गया लेकिन तब तक हुए 29 मैचों में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिग्गजों और क्रिकेट फैंस का दिल जीता।
इसी बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाजी विरेंद्र सहवाग ने एक बयान देते हुए उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसने सहवाग को आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।
सहवाग ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया वो कोई और नहीं बल्कि दिल्ली कैपटिल्स की ओर से खेलने वाले भारत के अनकैप्ड युवा तेज गेंदबाज आवेश खान है। आवेश खान ने इस साल दिल्ली की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 14 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।