बीसीसीआई ने 7 मई (शुक्रवार) को इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का ऐलान किया। इस दौरान बीसीसीआई ने 20 सदस्यी दल की घोषणा की और साथ में कुछ खिलाड़ियों को स्टैंडबाई पर रखा। इन खिलाड़ियों में प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला और अभिन्यू ईश्वरन मौजूद हैं।
आवेश खान जिन्होंने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक दमदार प्रदर्शन किया था वो किसी भी युवा गेंदबाज के लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं था।
मालूम हुआ कि जब आवेश खान का सेलेक्शन भारतीय टीम में हुआ तब वो शुक्रवार को रामदान के महीने का नामाज पढ़ रहे थे। आवेश खान अभी 24 साल के है लेकिन वो साल 2018 से ही भारतीय टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज शामिल हैं। लेकिन अब जब उनका नाम इंग्लैंड दौरे पर बतौर स्टैंडबाई गेंदबाज आया तो उनकी सफलता में और चार चांद लगा।