अविष्का फर्नांडो औऱ दसुन शनाका के शानदार अर्धशतकों के दम पर श्रीलंका ने गुरुवार (7 अक्टूबर) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में ओमान को 19 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका के 162 रनों के जवाब में मेजबान ओमान की टीम निर्धारित 20 ओवोरं में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रनों तक ही पहुंच सकी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ कुल 21 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद फर्नांडो ने भानुका राजपक्षा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। राजपक्षा के बाद फर्नांडो ने कप्तान शनाका के साथ पांचवें विकेट के लिए नाबाद 111 रनों की साझेदारी की।
फर्नांडो ने 59 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 83 और शनाका ने 24 गेंदों में दो चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 51 रन ठोक डाले।