Advertisement

नेटफ्लिक्स के शो 'गेमचचेंजर' के फैन हुए विराट, तो वहीं फैन्स ने कोहली से ऐसा कहकर उड़ाया मजाक

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण करने के बाद से ही विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी का अहम हिस्सा हैं। भारत के लिए 2008 में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते समय कोहली गोल-मटोल चेहरे वाले एक युवा...

Advertisement
नेटफ्लिक्स के शो 'गेमचचेंजर' फैन हुए विराट कोहली, तो वहीं फैन्स ने कोहली से ऐसा कहकर उड़ाया मजाक Ima
नेटफ्लिक्स के शो 'गेमचचेंजर' फैन हुए विराट कोहली, तो वहीं फैन्स ने कोहली से ऐसा कहकर उड़ाया मजाक Ima (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 23, 2019 • 12:02 PM

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण करने के बाद से ही विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी का अहम हिस्सा हैं। भारत के लिए 2008 में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते समय कोहली गोल-मटोल चेहरे वाले एक युवा खिलाड़ी थे, लेकिन अब वह दुनिया से सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और सभी उनके बदलाव को देख सकते हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 23, 2019 • 12:02 PM

वह केवल फिट नहीं हुए हैं बल्कि टीम के अंदर भी फिटनेस कल्चर ले आए हैं और अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कोहली यह भी मानते हैं कि वेगन बनने के कारण भी उन्हें बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने पिछले साल शाकाहारी बनने का निर्णय लिया था।

Trending

कोहली ने बुधवार को नेटफ्लिक्स का शो गेम चेंजर देखने के बाद ट्वीट किया, "नेटफ्क्सि पर गेम चेंजर शो देखा। शाकाहारी बनने के बाद मुझे यह पता चला कि इतने वर्षो से डाइट के बारे में मेरी जो सोच थी वो बस एक कल्पना भर थी। क्या बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री और हां शाकाहारी बनने के बाद से मुझे जैसा महसूस हुआ वैसा जीवन में पहले कभी नहीं हुआ।"

गेम चेंजर पिछले सीजन आई एक डॉक्यूमेंट्री है, जिसे जेम्स कैमरून, जैकी चैन और अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने पड्र्यूस किया है। इसमें शाकाहारी भोजन से खिलाड़ियों को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया है।

Advertisement

Advertisement