भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार(2 अक्टूबर) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है। उनकी चुनी टीम में देवदत्त पडिक्कल को जगह मिली है, जबकि अक्षर पटेल को जगह नहीं मिली।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में आकाश ने भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उनकी टीम में कर्नाटक के युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल को पांचवें नंबर पर मौका दिया गया है, जबकि अक्षर पटेल और नितीश रेड्डी को बाहर रखा गया है।
आकाश चोपड़ा के अनुसार, भारत की ओपनिंग जोड़ी के रूप में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल उतरेंगे। नंबर 3 पर युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को जगह दी गई है, जबकि कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। पांचवें नंबर पर पडिक्कल मैदान में उतरेंगे। पडिक्कल अब तक भारत के लिए दो टेस्ट खेल चुके हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए की ओर से 150 रनों की शानदार पारी खेली थी।