Axar Patel Interviews Ravindra Jadeja: भारतीय टीम ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के शानदार प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट में हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। जडेजा ने इस मैच में 10 विकेट लिए तो वहीं, अक्षर ने 74 रनों की पारी खेलकर भारत के लिए जीत की नींव रखी थी।
ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद ये दोनों खिलाड़ी एक साथ दिखे जहां अक्षर पटेल रविंद्र जडेजा का इंटरव्यू ले रहे थे। इस इंटरव्यू में इन दोनों ने खूब मस्ती की और अक्षर ने मज़ाक-मज़ाक में जडेजा से शिकायत भी कर दी कि उनकी तो बॉलिंग आ नहीं रही। अक्षर की बातें सुनकर जडेजा भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाते हैं।
सबसे पहले इंटरव्यू की शुरुआत में अक्षर कहते हैं, आज हमारे साथ सर रविंद्र जडेजा हैं और मुझे लग रहा है कि मुझे ही खुद का चहल टीवी चालू करना पड़ेगा क्योंकि मुझे ही माइक पकड़ा रहे हैं लेकिन सर, मेरी तो बॉलिंग आ नहीं रही है। अक्षर को बॉलिंग नहीं देना है, इसलिए ऐसा बॉलिंग कर रहे हो क्या। आप 6 महीने ब्रेक पर थे तो क्या उस टाइम घर पर रहकर यही सोच रहे थे क्या कि सब वसूल करना है।'