X close
X close

VIDEO : 'सर मेरी तो बॉलिंग आ नहीं रही, लगता है मुझे अपना ही चहल टीवी शुरू करना पड़ेगा'

दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा का एक इंटरव्यू लिया जिसमें दोनों ने खूब मस्ती की। इस दौरान अक्षर ने जडेजा से ये भी कहा कि उनकी तो बॉलिंग ही नहीं आ रही।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 20, 2023 • 11:15 AM

Axar Patel Interviews Ravindra Jadeja: भारतीय टीम ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के शानदार प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट में हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। जडेजा ने इस मैच में 10 विकेट लिए तो वहीं, अक्षर ने 74 रनों की पारी खेलकर भारत के लिए जीत की नींव रखी थी।

ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद ये दोनों खिलाड़ी एक साथ दिखे जहां अक्षर पटेल रविंद्र जडेजा का इंटरव्यू ले रहे थे। इस इंटरव्यू में इन दोनों ने खूब मस्ती की और अक्षर ने मज़ाक-मज़ाक में जडेजा से शिकायत भी कर दी कि उनकी तो बॉलिंग आ नहीं रही। अक्षर की बातें सुनकर जडेजा भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाते हैं।

Trending


सबसे पहले इंटरव्यू की शुरुआत में अक्षर कहते हैं, आज हमारे साथ सर रविंद्र जडेजा हैं और मुझे लग रहा है कि मुझे ही खुद का चहल टीवी चालू करना पड़ेगा क्योंकि मुझे ही माइक पकड़ा रहे हैं लेकिन सर, मेरी तो बॉलिंग आ नहीं रही है। अक्षर को बॉलिंग नहीं देना है, इसलिए ऐसा बॉलिंग कर रहे हो क्या। आप 6 महीने ब्रेक पर थे तो क्या उस टाइम घर पर रहकर यही सोच रहे थे क्या कि सब वसूल करना है।'

अक्षर का सवाल सुनकर जडेजा पहले तो हंसने लगते हैं फिर कहते हैं, पांच स्टंप की आवाजॉ आई है ज़ोर-ज़ोर से। इसलिए मैं ज़ोर से डाल रहा था। अक्षर आप मुझे बताओ जब आप बैटिंग कर रहे थे तो ऐसा लग ही नहीं रहा था कि हम किसी टर्निंग ट्रैक पर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बहुत ऑर्डिनरी लग रहे थे। आप हमें भी अपनी बैटिंग का राज़ बताओ।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस तरह ये दोनों इस इंटरव्यू के दौरान मस्ती करते रहते हैं। अंत में अक्षर ये कहते हैं कि आप बॉलिंग से कमाल दिखाते जाओ मैं बैटिंग में रन बनाता जाता हूं। इस इंटरव्यू को बीसीसीआई ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।