India vs Australia 4th T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (8 नवंबर) को क्वीसलैंड में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel), जिन्होंने बल्लेबाजी में 11 गेंदों में नाबाद 21 बनाए औऱ इसके बाद गेंदबाजी में 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जिसमें मैथ्यू शॉर्ट और जोश इंग्लिस उनका शिकार बने। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
युवराज सिंह को छोड़ा पीछे
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस फॉर्मेट में वह आठवीं बार प्लेय़र ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीते हैं औऱ इस लिस्ट में उन्होने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा। उनसे आगे इस लिस्ट में विराट कोहली (16), सूर्यकुमार यादव (16) औऱ रोहित शर्मा (14) ही हैं।
Most M.O.M Awards for India in T20I
— (@Shebas_10dulkar) November 6, 2025
16 - Virat Kohli
16 - Suryakumar
14 - Rohit Sharma
8 -
7 - Yuvraj Singh
6 - Jasprit Bumrah
6 - Kuldeep Yadav
5 - Yuzvendra Chahal
4 - Abhishek Sharma
4 - Arshdeep Singh
4 - Tilak Varma
4 -… pic.twitter.com/5mNkFC8CgJ