ओली पोप के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत के ख़िलाफ़ खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिये हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड की बढ़त 126 रनों की हो गई है। तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर ओली पोप (148) और रेहान अहमद (16) नाबाद रहे।
पोप के इस जुझारू शतक की बदौलत इंग्लैंड ना सिर्फ मैच में वापस आ गया है बल्कि यहां से वो इस मैच को जीतने के बारे में भी सोच सकता है लेकिन अगर तीसरे दिन अक्षर पटेल ने एक बड़ी गलती ना की होती तो शायद ये मैच भारत तीसरे दिन ही जीत सकता था लेकिन अक्षर की एक गलती ने इंग्लैंड को मैच में जीवित कर दिया है।
दरअसल, हुआ ये कि अक्षर पटेल ने शतकवीर ओली पोप का आसान सा कैच टपका दिया। अक्षर ने पोप का कैच उस समय छोड़ा जब वो 110 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। पोप ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए अपनी पारी में 38 रन और जोड़कर अपने कुल स्कोर को 148 तक पहुंचा दिया। अब यहां से अगर चौथे दिन पोप जल्दी आउट नहीं होते हैं तो भारत इस टेस्ट में मुसीबत में नजर आ सकता है।
Catch Dropped Match Dropped
— Babar Azam Fan page (@MirShahnawazJa2) January 27, 2024
Axar Patel dropped Pope
And now pope is toying with Indian bowlers #INDvsENG pic.twitter.com/4LZZzRnHVv