India vs Pakistan Super 4: अक्षर पटेल पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (21 सितंबर) को होने वाले एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। अबू धाबी में ओमान के खिलाफ हुए ग्रुप ए के मुकाबले में फील्डिंग के दौरान अक्षर को सिर पर चोट लगी थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की पारी के 15वें ओवर में हम्माद मिर्ज़ा का हवा में खेला गया शॉट पकड़ने अक्षर मिड-ऑफ से दौड़कर आए। उन्होंने कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद हाथों से फिसल गई और इस दौरान वह संतुलन खो बैठे। जिसके चलते उनका सिर ज़मीन से टकरा गया। इसके बाद वह काफी दर्द में दिखे और सिर औऱ गर्दन पकड़कर फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह बाकी मैच में मैदान पर नहीं उतरे।
अक्षर ने पारी में सिर्फ एक ओवर डाला, जिसमें चार रन दिए। बता दें कि भारत ने इस मुकाबले में 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।