ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में अक्षर पटेल ने एकदम परफ़ेक्ट प्लानिंग के साथ जोश इंगलिस की वाट लगा दी। कुछ गेंद पहले बुमराह को चौके जड़कर इंगलिस सेट होने लगे थे, लेकिन अक्षर ने उन्हें जबरदस्त गेंद डालकर चकमा दे दिया। इंगलिस आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बैट के गैप से निकलकर सीधे मिडिल स्टंप ले उड़ी। वहीं मुकाबले में भारत ने शानदार 48 रन से जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाई।
गुरुवार(6 नवंबर) को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 में भारत की ओर से एक अहम ब्रेकथ्रू दिलाया अक्षर पटेल ने। भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैथ्यू शॉर्ट(25) के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्टार विकेटकीपर-बैटर जोश इंगलिस थोड़े सेट दिखने लगे थे। बुमराह की गेंदों पर लगातार दो चौके मारकर उन्होंने शुरुआत से ही टीम इंडिया पर दबाव डालना शुरू कर दिया था। लेकिन अक्षर पटेल ने बिल्कुल सही टाइमिंग पर उनकी गाड़ी रोक दी।
ऑस्ट्रेलिया की पारी का 9वां ओवर डाल रहे भारतीय लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अक्षर पटेल की तीसरी गेंद पर इंगलिस आगे बढ़कर छक्का उड़ाने के मूड में थे, लेकिन अक्षर ने उन्हें रफ्तार और लाइन से धोखा दे दिया। गेंद तेज़, फ्लैट और सीधा स्टंप की तरफ इंगलिस बल्ला घुमाते रहे और गेंद बैट के गैप से निकलकर सीधे मिडिल स्टंप ले उड़ी। नतीजा यह रहा इंगलिस 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे, और भारत की पकड़ मैच पर और मजबूत होती चली गई।