दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक अविश्वसनीय कैच पकड़कर हर किसी को हैरान कर दिया। मिचेल स्टार्क की तेज रफ्तार गेंद पर हर्षल पटेल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग गड़बड़ हो गई। गेंद हवा में गई और मिड-ऑफ पर खड़े अक्षर ने सुपरहीरो की तरह डाइव लगाकर दोनों हाथों से शानदार कैच लपक लिया। इस कैच ने ना सिर्फ हर्षल की पारी खत्म की बल्कि दिल्ली के जबरदस्त फील्डिंग प्रदर्शन पर भी मुहर लगा दी।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हर्षल पटेल का ऐसा कैच लपका कि विशाखापट्टनम के स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की सांसें थम गईं। यह नजारा 18वें ओवर में देखने को मिला जब दिल्ली के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंद पर हर्षल पटेल बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बल्ले का सही संपर्क नहीं बना पाई और हवा में चली गई।
मिड-ऑफ पर खड़े अक्षर पटेल की नजरें गेंद पर टिकी थीं। जैसे ही गेंद हवा में गई, उन्होंने सुपरमैन की तरह छलांग लगाई और दोनों हाथों से हैरतअंगेज कैच लपक लिया। उनके इस शानदार कैच के बाद स्टेडियम में बैठे फैंस खुशी से झूम उठे।