Dc vs srh
VIDEO: निकोलस पूरन के रॉकेट शॉट से घायल हुए खलील, फिर यूं लिया गेंदबाज़ ने बदला
दिल्ली कैपटिल्स ने सनराइजर्स को गुरुवार(5 मई) की शाम 21 रनों से मैच हराकर सीज़न की अपनी 5वीं जीत दर्ज की है। लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी, जो कि डीसी पर काफी भारी पड़ सकती थी। दरअसल सनराइजर्स की बल्लेबाज़ी के दौरान निकोलस पूरन ने एक जोरदार शॉट खेला था जो कि सीधा गेंदबाज़ खलील अहमद को जाकर लगा जिसके बाद खलील अहमद काफी दर्द में नज़र आए थे।
ये घटना सनराइजर्स की पारी के 13वें ओवर में देखने को मिली। खलील अहमद अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे। हैदराबाद के लिए निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। सनराइजर्स की टीम के ऊपर रनरेट का प्रेशर बढ़ता जा रहा था, ऐसे में निकोलस पूरन ने भी एडेन मार्कराम के साथ तेजी से बल्लेबाज़ी करने का मन बनाया।
Related Cricket News on Dc vs srh
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago