सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरकार साफ कर दिया है कि आईपीएल 2026 में टीम की कमान कौन संभालेगा। ऑस्ट्रेलियाई स्टार पैट कमिंस को लगातार तीसरे सीज़न के लिए कप्तान रखते हुए SRH ने सारी अटकलों पर ब्रेक लगा दिया है। फ्रेंचाइज़ी ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए यह ऐलान किया है। कमिंस की फिटनेस को लेकर कई सवाल थे, लेकिन SRH ने उन्हें ही लीडर बनाकर बड़ा मैसेज दे दिया है।
आईपीएल 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे बड़ी कन्फर्मेशन कर दी है। फ्रेंचाइज़ी ने साफ कर दिया है कि पैट कमिंस ही टीम के कप्तान बने रहेंगे और वह लगातार तीसरे सीज़न में SRH को लीड करेंगे। यह ऐलान टीम ने सोमवार (17 नवंबर) को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर किया, जिससे कप्तानी को लेकर जारी हर चर्चा खत्म हो गई।
Pat Cummins | PlayWithFire pic.twitter.com/r4gtlypAY9
mdash; SunRisers Hyderabad (SunRisers) November 17, 2025
काफी दिनों से यह बात उठ रही थी कि कमिंस की बैक इंजरी के चलते SRH शायद किसी और को कप्तानी दे दे खासतौर पर ट्रैविस हेड का नाम तेजी से उभर रहा था। हाल ही में पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने यूट्यूब शो में कहा था कि अगर कमिंस फिट नहीं होते तो हेड को कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन SRH ने कमिंस को ही कप्तान बनाए रखकर साफ संकेत दे दिया कि टीम उनके अनुभव और लीडरशिप पर पूरा भरोसा करती है।