पांड्या ब्रदर्स के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या के बाद क्रुणाल पांड्या भी शर्मनाक लिस्ट में हुए शामिल
पांड्या भाईयों (हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, IPL इतिहास में वो ऐसे पहले भाईयों को जोड़ी बन गए हैं जो कि हिट विकेट आउट हुए।

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसमे बीते शुक्रवार, 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को 42 रनों से हराकर धूल चटा दी।
गौरलतब है कि इस मुकाबले में आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) 6 बॉल पर 8 रन बनाकर हिट विकेट आउट हुए जिसके साथ ही वो एक शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा बन गए। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि क्रुणाल पांड्या के ऐसे आउट होने के साथ ही अब पांड्या बदर्स (हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या) के नाम भी एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
क्रुणाल पांड्या के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद के सामने हिट विकेट आउट होने के बाद अब क्रुणाल पांड्या आईपीएल इतिहास के ऐसे 17वें खिलाड़ी बन गए हैं जो कि खुद अपनी विकेट पर अपना बैट मारकर आउट हुए। वो IPL टूर्नामेंट में ये गलती करने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी हैं, गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में उनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर अभिनव मनोहर भी ऐसे ही आउट हुए थे।
Hit-Wicket Dismissals in the IPL
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 24, 2025
2008 – Musavir Khote
2008 – Misbah-ul-Haq
2009 – Swapnil Asnodkar
2012 – Ravindra Jadeja
2012 – Saurabh Tiwary
2016 – David Warner
2016 – Yuvraj Singh
2016 – Deepak Hooda
2017 – Sheldon Jackson
2019 – Riyan Parag pic.twitter.com/cRpW7V4Mkm
पांड्या ब्रदर्स के नाम हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
ये भी जान लीजिए IPL के 18 साल के इतिहास में क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या यानी पांड्या ब्रदर्स ऐसी पहले भाईयों की जोड़ी बन गई हैं जो कि आईपीएल टूर्नामेंट में हिट विकेट आउट हुए। गौरतलब है कि जहां क्रुणाल ने SRH के खिलाफ मौजूदा सीजन में ये गलती की, वहीं हार्दिक पांड्या साल 2020 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विकेट पर अपना बैट मारकर आउट हो गए थे। उस मैच में हार्दिक ने 13 बॉल पर 18 रन बनाए थे।
ऐसा रहा SRH vs RCB मैच का हाल
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद SRH ने ईशान किशन की 48 बॉल पर नाबाद 94 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 231 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए फिल साल्ट (62), विराट कोहली (43) और जितेश शर्मा (24) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी भी दूसरे बैटर का लंबा साथ नहीं मिला जिस वजह से आरसीबी 19.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 189 रन बनाकर ऑल आउट होते हुए 42 रनों से ये मैच हार गई।