Advertisement

Bhuvneshwar Kumar ने सिर्फ 1 विकेट चटकाकर भी रचा इतिहास, दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज़ नहीं कर पाया है ये कारनामा

RCB vs SRH मैच में भुवनेश्वर कुमार ने ट्रेविस हेड का विकेट चटकाया जिसके साथ ही उन्होंने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भुवी ने 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट झटका।

Advertisement
Bhuvneshwar Kumar ने सिर्फ 1 विकेट चटकाकर भी रचा इतिहास, दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज़ नहीं कर पाया
Bhuvneshwar Kumar ने सिर्फ 1 विकेट चटकाकर भी रचा इतिहास, दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज़ नहीं कर पाया (Bhuvneshwar Kumar)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 24, 2025 • 11:55 AM

Bhuvneshwar Kumar Record: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 65वां मुकाबला बीते शुक्रवार, 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था जिसमें RCB के दिग्गज तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने सिर्फ एक विकेट चटकाकर भी इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि भुवनेश्वर ने वो कारनामा कर दिखाया जो कि दुनिया का कोई भी दूसरा तेज गेंदबाज़ नहीं कर सका।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 24, 2025 • 11:55 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, भुवनेश्वर ने इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बैटर ट्रेविस हेड को आउट किया जिसके बाद अब वो भारतीय जमीन पर 250 टी20 विकेट चटकाने वाले पहले तेज गेंदबाज़ बन गए हैं। उनके अलावा ये रिकॉर्ड दुनिया के किसी भी दूसरे तेज गेंदबाज़ के नाम दर्ज नहीं है।

हालांकि ये जान लीजिए कि भारतीय जमीन पर भुवनेश्वर कुमार के अलावा पीयूष चावला (289 टी20 विकेट) और  युजवेंद्र चहल (287 विकेट) ने 250 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

IPL के नंबर-1 तेज गेंदबाज़ हैं भुवनेश्वर

RCB के दिग्गज बॉलर भुवनेश्वर कुमार इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महान गेंदबाज़ों में से एक हैं और वो इस टूर्नामेंट के नंबर-1 पेसर भी है। आपको बता दें कि भुवनेश्वर ने अब तक 187 आईपीएल मैच खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 7.65 की इकोनॉमी रखते हुए 194 विकेट चटकाए। IPL टूर्नामेंट में भुवनेश्वर से ज्यादा विकेट सिर्फ युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है जिन्होंने 172 मैचों में 219 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

टी20 में ऐसा है भुवनेश्वर का रिकॉर्ड

ये भी जान लीजिए कि भुवनेश्वर कुमार टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 306 मैच खेलते हुए अब तक 323 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 बार चार विकेट हॉल और 5 बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किया है।

ऐसा रहा SRH vs RCB मैच का हाल

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग  करने का फैसला किया था जिसके बाद SRH ने ईशान किशन की 48 बॉल पर नाबाद 94 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 231 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए फिल साल्ट (62), विराट कोहली (43) और जितेश शर्मा (24) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी भी दूसरे बैटर का लंबा साथ नहीं मिला जिस वजह से आरसीबी 19.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 189 रन बनाकर ऑल आउट होते हुए 42 रनों से ये मैच हार गई।

Advertisement
Advertisement