रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2025 के 65वें मैच में ना सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा बल्कि प्लेऑफ से पहले उन्हें एक और बड़ा झटका लग गया। इस मैच में फील्डिंग करते हुए फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर टिम डेविड को हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई जिसके चलते उनके बाकी बचे मैचों में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
ये घटना पहली पारी में हुई, जब डेविड डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। ईशान किशन की फ्लिक को बाउंड्री तक पहुंचने से रोकने की कोशिश में डेविड ने तेजी से गेंद को रोका, लेकिन इस दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया जिसके बाद उन्होंने तुरंत फीजियो को मैदान पर बुलाया। वो असहजता के कारण मैदान से बाहर भी चले गए।
चोट के बावजूद, डेविड 17वें ओवर में जितेश शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए। हालांकि, वो स्पष्ट रूप से संघर्ष कर रहे थे। विकेटों के बीच दौड़ने में असमर्थ, वो ईशान मलिंगा की एक फुलटॉस गेंद पर आउट हो गए। डेविड की चोट ने प्लेऑफ से पहले आरसीबी की बढ़ती चिंताओं को और बढ़ा दिया है। इस सीजन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उन्होंने 193.8 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 96 गेंदों पर 186 रन बनाए हैं। डेथ ओवरों में उनकी पावर-हिटिंग ने आरसीबी के अभियान में अहम भूमिका निभाई है।