SRH ने RCB को 42 रनों से हराया, कमिंस-मलिंगा ने बॉलिंग से बदल दिया मैच
सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में 42 रनों से हराकर उनकी टॉप 2 में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दे दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में 42 रनों से हराकर उनकी टॉप 2 में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दे दिया। इस मैच में हैदराबाद के लिए बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोरबोर्ड पर 231 रनों का पहाड़नुमा स्कोर लगाया जिसमें ईशान किशन ने 94 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और बाद में हैदराबाद के गेंदबाजों ने आरसीबी को 200 के भीतर ही रोक दिया।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बॉलिंग करने का फैसला किया लेकिन हैदराबाद के ओपनर्स ने आरसीबी के गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बनाते हुए 4 ओवर में ही 54 रन बना दिए। भुवनेशवर कुमार ने ट्रैविस हेड को 17 रनों से हराकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। इसके बाद खतरनाक दिख रहे अभिषेक शर्मा को 34 के स्कोर पर लुंगी नगिडी ने पवेलियन भेजकर आरसीबी को राहत पहुंचाई।
हालांकि, इन दोनों को आउट करने के बाद भी आरसीबी को राहत नहीं मिली और ईशान किशन ने एकतरफ से गेंदबाजों की पिटाई जारी रखी और अंत में उन्होंने 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 94 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके चलते हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 231 रन बनाने में सफल रहा।
इसके बाद आरसीबी को 232 रनों का पहाड़ चढ़ने के लिए अच्छी शुरुआत की जरूरत थी और विराट कोहली के साथ फिल सॉल्ट ने मिलकर अपनी टीम को 7 ओवर में 80 रनों तक पहुंचा दिया। विराट कोहली 43 रन बनाकर आउट हुए लेकिन सॉल्ट ने एक छोर से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और आउट होने से पहले 32 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। इसके बाद रजत पाटीदार ने 18 और जितेश शर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया लेकिन उनकी टीम को जीत के लिए इससे बड़ी पारियों की दरकार थी जो उन्हें नहीं मिली। नतीजतन आरसीबी की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और अंत में पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह हैदराबाद ने ये मैच 42 रन से जीत लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 और ईशान मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए। इस हार के बाद आरसीबी के टॉप-2 मेंं फिनिश करने की उम्मीदें कम हो गई हैं।