भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20I मुकाबले में भारत की शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के उप-कप्तान अक्षर पटेल और तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा के बीच हुई मज़ेदार बातचीत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। भारत ने ये मैच आठ विकेट से अपने नाम किया, जबकि हर्षित राणा ने एक बार फिर कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे को पवेलियन भेजकर अपनी बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन किया।
मैच के बाद सामने आए एक वायरल वीडियो में अक्षर पटेल को हर्षित राणा के साथ मज़े करते हुए देखा गया। अक्षर ने इंटरव्यू के मज़ेदार अंदाज़ में राणा को कैमरे के सामने पेश किया और उनसे सवाल किया कि क्या वो डेवोन कॉनवे हैं। इस पर राणा ने भी चुटीले अंदाज़ में जवाब देते हुए खुद को कॉनवे का “जुड़वां भाई” बताया, जिससे माहौल और भी मज़ेदार हो गया।
इसके बाद अक्षर ने हर्षित के शानदार रिकॉर्ड पर मज़ाक करते हुए पूछा कि क्या वो मैदान पर ये सोचकर उतरते हैं कि कॉनवे का विकेट उनके लिए लगभग तय है। इस सवाल पर दोनों खिलाड़ी हंसते नज़र आए और ये पल दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक साबित हुआ। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
“I’m a of Devon Conway” — Harshit
— Jara (@JARA_Memer) January 25, 2026
After the 3rd T20 vs New Zealand, Axar Patel and Harshit Rana were having some fun in the dressing room.
Harshit has taken the wicket of Devon Convey 5 times in the 5 matches. pic.twitter.com/kGKg6b2NIW