Advertisement

आयुष बदोनी ने 55 गेंदों में 165 रन बनाकर मचाया तहलका, ठोके 19 छक्के और 8 चौके, T20 में बन गया अनोखा World Record

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstarz) के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने शनिवार (31 अगस्त) को  दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (North Delhi Strikers) के खिलाफ...

Advertisement
आयुष बदोनी ने 55 गेंदों में 165 रन बनाकर मचाया तहलका, ठोके 19 छक्के और 8 चौके, T20 में बन गया अनोखा
आयुष बदोनी ने 55 गेंदों में 165 रन बनाकर मचाया तहलका, ठोके 19 छक्के और 8 चौके, T20 में बन गया अनोखा (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 31, 2024 • 04:36 PM

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstarz) के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने शनिवार (31 अगस्त) को  दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (North Delhi Strikers) के खिलाफ  दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 31, 2024 • 04:36 PM

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे बदोनी ने 300 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 165 रन की की पारी खेली।  जिसमें उन्होंने 19 चौके और 8 चौके जड़े। अपनी इस तूफानी पारी में 146 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। वह सिर्फ 39 गेंदों  में अपना शतक पूरा किया। यह टी-20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। 

Trending

साउथ दिल्ली की टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 13 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद बदोनी ने ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्य के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 286 रन की विशाल साझेदारी की। टी-20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।  प्रियांश ने 50 गेंदों में 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पारी के 12वें ओवर में छह छक्के भी जड़े।

आयुष और प्रियांश के इन तूफानी शतकों के दम पर साउथ दिल्ली ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन का विशाल स्कोर बनाया। टी-20 क्रिकेट में यह किसी भी टीम द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।  

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि इस टूर्नामेंट में प्रियांश और आयुष  सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। प्रियांश ने 8 मैच में 562 रन औऱ आयुष ने 7 मैच में 452 रन बनाए हैं। 

Advertisement

Advertisement