वैभव सूर्यवंशी-आयुष म्हात्रे हुए फ्लॉप, लेकिन टीम इंडिया ने 442 रन बनाकर इंग्लैंड टीम को बड़े अंतर स (Image Source: Twitter)
India U-19 vs England Young Lions: भारतीय अंडर-19 टीम ने मंगलवार (24 जून) को लॉफबोरो में खेले गए टूर मैच में इंग्लैंड यंग लायंस को 231 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।
आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 442 रन बनाए। जिसमें हरवंश पंगालिया ने शतक बनाया और राहुल कुमार, कनिष्क चौहान और आरएस अम्बरीश ने बल्ले से अर्धशतक आया।
हालांकि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करन वाले कप्तान म्हात्रे वैभव सूर्यवंशी इस मैच में फ्लॉप रहे। म्हात्रे ने 1 रन और सूर्यवंशी ने टीम को स्कोर में सिर्फ 17 रन का ही योगदान दिया।