Advertisement

VIDEO: आज़म खान ने छोड़ा लड्डू कैच, गुस्से में चिल्ला पड़े हारिस रऊफ

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को चार मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज जीत ली। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी फ्लॉप साबित हुई।

Advertisement
VIDEO: आज़म खान ने छोड़ा लड्डू कैच, गुस्से में चिल्ला पड़े हारिस रऊफ
VIDEO: आज़म खान ने छोड़ा लड्डू कैच, गुस्से में चिल्ला पड़े हारिस रऊफ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 31, 2024 • 11:11 AM

इंग्लैंड ने गुरुवार रात (30 मई) चार मैचों की सीरीज के निर्णायक मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस मैच में भी विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वो 5 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए। बल्ले से तो वो फ्लॉप रहे ही लेकिन विकेटकीपिंग में भी वो आसान से कैच टपकाते दिखे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 31, 2024 • 11:11 AM

 उनकी खराब बल्लेबाजी फॉर्म ने उनकी विकेटकीपिंग पर भी असर डाला और उन्होंने विल जैक्स का आसान सा कैच छोड़ दिया। ये घटना इंग्लैंड की पारी के नौवें ओवर के दौरान हुई, जब फिल साल्ट की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले ही 90 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। दो डॉट बॉल फेंकने के बाद हारिस राउफ ने जैक्स को शॉर्ट बॉल से चुनौती दी, जिस पर बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधे विकेटकीपर आजम खान के पास गई। ये कैच आसानी से पकड़ा जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने इस रेगुलेशन कैच छोड़ दिया।

Trending

उनके कैच छोड़ते ही हारिस रऊफ का रिएक्शन देखने लायक था। रऊफ गुस्से में चिल्लाते हुए दिखे और उनका ये रिएक्शन कैमरे में भी कैद हो गया। आज़म को सोशल मीडिया पर उनकी खराब फिटनेस के लिए जमकर ट्रोल किया गया। आजम खान को लगातार कई मौके दिए जा रहे हैं लेकिन वो अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी चुना गया है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बाबर आजम उन पर ये भरोसा जताना जारी रखते हैं या उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हैं।

Also Read: Live Score

इस चौथे टी-20 मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए पाकिस्तानी टीम को 19.5 ओवरों में 157 रन पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्तान के लिए इस मैच में उस्मान खान ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, जब इंग्लिश टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्होंने बिना किसी परेशानी के 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 158 रन बना दिए और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

Advertisement

Advertisement