इंग्लैंड ने गुरुवार रात (30 मई) चार मैचों की सीरीज के निर्णायक मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस मैच में भी विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वो 5 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए। बल्ले से तो वो फ्लॉप रहे ही लेकिन विकेटकीपिंग में भी वो आसान से कैच टपकाते दिखे।
उनकी खराब बल्लेबाजी फॉर्म ने उनकी विकेटकीपिंग पर भी असर डाला और उन्होंने विल जैक्स का आसान सा कैच छोड़ दिया। ये घटना इंग्लैंड की पारी के नौवें ओवर के दौरान हुई, जब फिल साल्ट की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले ही 90 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। दो डॉट बॉल फेंकने के बाद हारिस राउफ ने जैक्स को शॉर्ट बॉल से चुनौती दी, जिस पर बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लगा और गेंद सीधे विकेटकीपर आजम खान के पास गई। ये कैच आसानी से पकड़ा जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने इस रेगुलेशन कैच छोड़ दिया।
Azam Khan is an embarrassment to international cricket pic.twitter.com/Ferp0ys5nf
— yang goi (@GongR1ght) May 30, 2024
उनके कैच छोड़ते ही हारिस रऊफ का रिएक्शन देखने लायक था। रऊफ गुस्से में चिल्लाते हुए दिखे और उनका ये रिएक्शन कैमरे में भी कैद हो गया। आज़म को सोशल मीडिया पर उनकी खराब फिटनेस के लिए जमकर ट्रोल किया गया। आजम खान को लगातार कई मौके दिए जा रहे हैं लेकिन वो अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी चुना गया है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बाबर आजम उन पर ये भरोसा जताना जारी रखते हैं या उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हैं।