Advertisement

बर्मिघम टेस्ट : अजहर और समी की बदौलत पाकिस्तान मजबूत

बर्मिघम, 4 अगस्त (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पाकिस्तान ने समी असलम (82) और अजहर अली (139) की जुझारू पारियों की बदौलत तीन विकेट पर 257 रन बना लिए

Advertisement
अजहर और समी की बदौलत पाकिस्तान मजबूत, पहली पारी में 40 रन पीछे
अजहर और समी की बदौलत पाकिस्तान मजबूत, पहली पारी में 40 रन पीछे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 04, 2016 • 11:49 PM

बर्मिघम, 4 अगस्त (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पाकिस्तान ने समी असलम (82) और अजहर अली (139) की जुझारू पारियों की बदौलत तीन विकेट पर 257 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान अब सिर्फ 40 रन पीछे रह गया है, जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। यूनिस खान 21 रन बनाकर नाबाद हैं। ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच ना जीतने पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 04, 2016 • 11:49 PM

पूरे दिन बेहतरीन संघर्ष करने के बाद अजहर अली दिन की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। क्रिस वोक्स ने अजहर को कप्तान एलिस्टर कुक के हाथों कैच कराया। अजहर ने 294 गेंदों की विशाल पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। ये भी पढ़ें: अहजरूद्दीन और सहवाग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचा ये कैरेबियाई बल्लेबाज

Trending

पहले दिन इंग्लैंड की पारी 297 रनों पर समेटने के बाद दूसरे दिन पारी की शुरुआत करने उतरी पाकिस्तान टीम को पहला झटका चौथी गेंद पर ही लग गया। मोहम्मद हफीज खाता खोले बगैर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए। हफीज इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले एंडरसन के 50वें पाकिस्तानी शिकार बने। जरूर पढ़ें: विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने की सगाई।

हालांकि इसके बाद शमी असलम ने अजहर अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 181 रनों की धीमी लेकिन मजबूत साझेदारी कर पाकिस्तान को संभाल लिया। असलम दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो पवेलियन लौटे।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान ने भी अजहर का अच्छा साथ निभाया और तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े।

चार मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement