आपने लोगों को अक्सर यह कहते हुए सुना होगा कि खुदको फिट रखने के लिए दौड़ना, कसरत करना या फिर किसी भी तरह का व्यायाम करना अति आवश्यक है। अगर आप क्रिकेटर हैं तब तो फिर व्यायाम आपकी लाइफ का हिस्सा होगा। लेकिन, यहां मामला कुछ और ही है। यहां क्रिकेटर ने नहीं बल्कि उनके बुजुर्ग पापा ने करिश्मा कर दिया है।
पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज अजहर अली के पिता मुहम्मद रफीक ने शेखपुरा 21 किलोमीटर मैराथन दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। उम्र के इस पड़ाव पर जहां बगैर लाठी के इंसान एक कदम भी नहीं चल सकता वहां अजहर अली के बुजुर्ग पिता द्वारा ऐसा करना वाकई काबिले तारीफ है।
अजहर अली ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के मैराथन दौड़ का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे गर्व है कि मैं आपका बेटा हूं।' बता दं कि अजहर अली के पिता मुहम्मद रफीक एक एथलीट हैं और उन्होंने विभिन्न मैराथन में भी भाग लिया है। वह फिट रहते हैं और हर दिन दौड़ना उनकी आदत में शुमार है।
MashA Allah Abu G so proud to be your son… https://t.co/yxmTNA6WMn
— Azhar Ali (@AzharAli_) September 30, 2021