ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 2 मई (CRICKETNMORE)| अजहर अली (नाबाद 81) और अहमद शहजाद की जीवनदानों से भरी 70 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने केनसिंग्टन ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 172 रन बना लिए। वेस्टइंडीज की पहली पारी के स्कोर 312 रनों के आधार पर पाकिस्तान अब भी उससे 140 रन पीछे है। स्टम्प्स तक अली के साथ कप्तान मिस्बाह उल-हक सात रन पर नाबाद हैं।
पारी की शुरुआत करने उतरे अली और शहजाद ने बेहद धीमी गति के साथ पारी को आगे बढ़ाया और पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े। इस दौरान शहजाद दो बार आउट हुए लेकिन दोनों बार गेंद नोबाल निकली और शहजाद बच गए। एक बार गेंजबाज शेनन गेब्रियल थे जबकि दूसरी बार स्पिनर रोस्टन चेस थे जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली नोबाल फेंकी थी। इसके अलावा भी शहजाद ने कैच के कुछ नजदीकी मौके दिए जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाड़ी लपक नहीं सके। देवेंद्र बिशू ने शहजाद को शाई होप के हाथों कैच आउट करवा कर इस साझेदारी को तोड़ा। अपनी पारी में शहजाद ने 191 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए।
शहजाद के आउट होने के बाद आए बाबर आजम और यूनुस खान खाता खोले बिना ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। आजम को शेनन गेब्रियल ने आउट किया, जबकि यूनुस को बिशू ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।