Advertisement

ब्रिजटाउन टेस्ट: अली, शहजाद ने पाकिस्तान को दी ठोस शुरुआत, तीन विकेट पर बनाए 172

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 2 मई (CRICKETNMORE)| अजहर अली (नाबाद 81) और अहमद शहजाद की जीवनदानों से भरी 70 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने केनसिंग्टन ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को वेस्टइंडीज के

Advertisement
Azhar Ali's unbeaten 81 propelled the visitors to 172 for 3 in second test
Azhar Ali's unbeaten 81 propelled the visitors to 172 for 3 in second test ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 02, 2017 • 05:33 PM

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 2 मई (CRICKETNMORE)| अजहर अली (नाबाद 81) और अहमद शहजाद की जीवनदानों से भरी 70 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने केनसिंग्टन ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 172 रन बना लिए। वेस्टइंडीज की पहली पारी के स्कोर 312 रनों के आधार पर पाकिस्तान अब भी उससे 140 रन पीछे है। स्टम्प्स तक अली के साथ कप्तान मिस्बाह उल-हक सात रन पर नाबाद हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 02, 2017 • 05:33 PM

पारी की शुरुआत करने उतरे अली और शहजाद ने बेहद धीमी गति के साथ पारी को आगे बढ़ाया और पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े। इस दौरान शहजाद दो बार आउट हुए लेकिन दोनों बार गेंद नोबाल निकली और शहजाद बच गए। एक बार गेंजबाज शेनन गेब्रियल थे जबकि दूसरी बार स्पिनर रोस्टन चेस थे जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली नोबाल फेंकी थी। इसके अलावा भी शहजाद ने कैच के कुछ नजदीकी मौके दिए जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाड़ी लपक नहीं सके। देवेंद्र बिशू ने शहजाद को शाई होप के हाथों कैच आउट करवा कर इस साझेदारी को तोड़ा। अपनी पारी में शहजाद ने 191 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए।

Trending

शहजाद के आउट होने के बाद आए बाबर आजम और यूनुस खान खाता खोले बिना ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। आजम को शेनन गेब्रियल ने आउट किया, जबकि यूनुस को बिशू ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इसके बाद उतरे मिस्बाह ने अली का साथ दिया और दिन का खेल समाप्त होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम का स्कोर 172 तक पहुंचाया।

इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए बिशू ने दो और गेब्रियल ने एक विकेट लिया। 

इससे पहले, अपने पिछले दिन (रविवार) के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 286 रनों से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरे दिन अपने खाते में 26 रन ही जोड़ पाई। 

पहले दिन शानदार शतकीय साझेदारी कर वेस्टइंडीज को संभालने वाले नाबाद बल्लेबाज जेसन होल्डर (58) और रोस्टन चेस (131) को पाकिस्तान के गेंदबाजों ने एक भी रन बनाने का मौका नहीं दिया और 286 के ही कुल योग पर दोनों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

अंत में बिशू (14) और अल्जारी जोसेफ (8) ने 26 रन जोड़े और टीम को 312 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर दोनों बल्लेबाजों के विकेट गिरने के साथ ही वेस्टइंडीज की पारी समाप्त हो गई। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं आमिर ने तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा, यासिर शाह ने दो और शादाब खान ने एक विकेट लिया। 

पाकिस्तान तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।

Advertisement

TAGS
Advertisement