Rashid Latif (IANS)
लाहौर, 5 जुलाई| पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की उस घटना में भूमिका हो सकती है जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान ने टीम के पूर्व कोच ग्रांट फ्लावर की गर्दन पर चाकू रख दिया था। फ्लावर 2014 से 2019 तक पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच थे। उन्होंने हाल में कहा था कि यूनुस ने एक बार उनकी गर्दन पर बल्लेबाजी टिप्स देने के लिए चाकू रख दिया था।
लतीफ ने यू ट्यूब चैनल पर 'कॉट बिहाइंड' शो में कहा, "हम नहीं जानते कि ड्रेसिंग रूम में क्या होता है। अजहरुद्दीन इसका एक कारण हो सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "2016 में यूनुस ने ओवल में दोहरा शतक बनाया था। तब उन्होंने बल्लेबाजी कोच (ग्रांट फ्लावर) का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा था कि मैं संघर्ष कर रहा था और तब मैंने अजहरुद्दीन से बात की थी।"