भारतीय पूर्व कप्तान ने कोहली एंड कंपनी से कहा, इन 2 खिलाड़ी को टीम से करो बाहर
26 फरवरी, कोलकाता (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम को पुणे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में हर क्रिकेट फैन्स से लेकर क्रिकेट पंडित हैरान रह गए हैं। सीरीज शुरु होने से पहले कंगारु की
26 फरवरी, कोलकाता (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम को पुणे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में हर क्रिकेट फैन्स से लेकर क्रिकेट पंडित हैरान रह गए हैं। सीरीज शुरु होने से पहले कंगारु की टीम को अंडरडॉग माना जा रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टेस्ट मैच में बड़ा उलट फेर कर दिया है।
ऐसे में भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को रिव्यू करते हुए महान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बयात देते हुए कहा कि दूसरे टेस्ट में जाने से पहले भारतीय टीम को अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने होगें। OMG: दिल्ली के इस युवा खिलाड़ी ने टी- 20 में जमा दिया दोहरा शतक, क्रिकेट जगत हैरान
Trending
आगे जाने मोहम्मद अजहरुद्दीन के अनुसार इन दो बड़े दिग्गजों को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखाना होगा..
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने PTI पर अपना बयान देते हुए कहा कि “ भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेलेगी।
जहां की विकेट पुणे जैसी विकेट नहीं होगी जिससे स्पिन गेंदबाजों को इतना टर्न नहीं मिलेगा। BREAKING: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट मैच से बाहर हुआ भारतीय टीम का दिग्गज खिलाड़ी
ऐसे में भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच से पहले सोची समझ रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। इन दो बड़े दिग्गजों को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखाना होगा..►
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच मे इशांत शर्मा और जयंत यादव को टीम से बाहर कर करूण नायर और भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने ने कहा कि जयंत यादव के बदले करूण नायर को टीम में मौका मिलनी चाहिए तो वहीं भुवी को इशांत शर्मा की जगह टीम में लाना चाहिए। इसके अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय स्पिन गेंदबाजों के परफॉर्मेंस पर काफी नाराज नजर आए। विजय हजारे ट्रॉफी में धोनी का आया तूफान, छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेली सबसे धमाकेदार पारी
उन्होंने कहा कि खासकर रवींद्र जडेजा ने पुणे टेस्ट मैच में काफी निराश किया। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ओ’कैफी ने जिस लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की उसी लाइन पर जडेजा को गेंदबाजी करनी थी।जडेजा ने अक्लमंदी के साथ गेंदबाजी नहीं की इतना ही नही टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज अश्विन का पुणे जैसी पिच पर अपनी गेंदबाजी से 100 रन खर्च करना मेरे लिए विश्वास करना मुश्किल है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ऑस्ट्रेलियाई फील्डिंग और बल्लेबाजों के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को उनके शानदार खेल लिए बधाई दी है।