VIDEO: ओमरजई ने मारा स्टार्क को गज़ब का छक्का, देखने लायक था स्टार्क का चेहरा
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य रखा है। अगर इस मैच को ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे।
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रनों का स्कोर बनाया जिसका मतलब ये है कि ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए 292 रन बनाने होंगे। इस मैच में अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदा शतक लगाया और ये सुनिश्चित किया कि अफगानिस्तान की टीम 290 के पार पहुंच पाए।
जादरान का बाकी बल्लेबाजों ने भी बखूबी साथ निभाया। इस मैच में वैसे तो कई छक्के देखने को मिले लेकिन एक ऐसा छक्का था जिसे आप शॉट ऑफ द मैच भी कह सकते हैं। ये शॉट ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर लगाया जिसे देखकर खुद स्टार्क भी भौचक्के रह गए।
Trending
ओमरजई का ये छक्का 38वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखने को मिला जब स्टार्क ने एक ओवरपिच गेंद डाली जिस पर ओमरजई ने मिड ऑफ के ऊपर से सिर्फ पंच किया और गेंद छक्के के लिए पहुंच गई। उनके इस शॉट को देखकर खुद स्टार्क के भी होश उड़ गए। इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। इतना ही नहीं स्टार्क की इस मैच में काफी पिटाई हुई और इब्राहिम जादरान और राशिद खान ने भी उनके खिलाफ छक्के लगाए।
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचे मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।
Also Read: Live Score
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।