Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 35 ओवर के मैच में अकेले बनाए 307 रन, लगाए 40 छक्के

16 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ ऑस्ट्रेलिया के पोर्ट अगस्ता में शनिवार को खेले गए एक क्रिकेट मैच में बी ग्रेड क्रिकेटर जोश डन्स्टन ने  ऐसी अनोखी पारी खेली जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। सेंट्रल स्टर्लिंग के खिलाफ वेस्ट

Advertisement
Josh Dunstan hammers 307 of his side’s 354 runs in 35-over game
Josh Dunstan hammers 307 of his side’s 354 runs in 35-over game ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 16, 2017 • 10:12 AM

16 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ ऑस्ट्रेलिया के पोर्ट अगस्ता में शनिवार को खेले गए एक क्रिकेट मैच में बी ग्रेड क्रिकेटर जोश डन्स्टन ने  ऐसी अनोखी पारी खेली जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 16, 2017 • 10:12 AM

सेंट्रल स्टर्लिंग के खिलाफ वेस्ट अगस्ता के लिए खेलते हुए डन्स्टन ने 307 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 40 छक्के और 9 चौके जड़े। जबकी वेस्ट अगस्ता की पूरी टीम ने 35 ओवर में  9 विकेट के नुकसान पर 354 रन बनाए। 

Trending

डन्स्टन के अलावा उनकी टीम का एक अन्य खिलाड़ी बेन रसेल (18 रन) दहाई का आंकड़ा छू सका, जबकि 5 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। अपनी टीम के 86.72 रन सिर्फ डन्स्टन ने ही बनाए। दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

डन्स्टन जब दूसरे ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे तो उनकी टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन था। और जब वह आउट हुए उस टाइम उनका स्कोर 33 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन था। डन्स्टन ने रसेल के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 203 रन जोड़े।

डन्स्टन ने छक्का जड़कर अपना तिहरा शतक पूरा किया। इस शानदार पारी के बाद उन्हें ए ग्रेड में प्रमोट किया जा सकता है। 

Advertisement

TAGS
Advertisement