पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को इस बार एशिया कप 2025 टीम में जगह नहीं मिली। इस फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया। अब पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ तनवीर अहमद ने दोनों खिलाड़ियों को बड़ा कदम उठाने की नसीहत दी है, वहीं मोहम्मद हफ़ीज़ ने तो दोनों पर करारा हमला किया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार(17 अगस्त) को एशिया कप 2025 के लिए जो टीम चुनी, उसने सबको चौंका दिया। सबसे बड़ा सरप्राइज यह रहा कि पाकिस्तान के टॉप रन-गेटर्स बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को स्क्वॉड से ही बाहर कर दिया गया। दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद से ही फैंस और एक्सपर्ट्स में खलबली मच गई है।
पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ तनवीर अहमद ने तो इस फैसले पर रिएक्ट करते हुए बाबर और रिज़वान को चौंकाने वाली सलाह दी। उन्होंने एक्स पहले ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा, "अगर आपको लगता है कि आपकी इज्ज़त नहीं हो रही तो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लो। हमारे सामने विराट कोहली का उदाहरण है। इज्ज़त आपके ही हाथ में है।"