Babar Azam Record: फैसलाबाद में खेले गए निर्णायक वनडे में बाबर आज़म ने एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया। इसी के साथ वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। मैच में उनकी पारी 27 रन पर खत्म हुई, लेकिन इस छोटे से योगदान ने उन्हें इनज़माम, यूनिस और यूसुफ जैसे दिग्गजों की लिस्ट में पहुंचा दिया। वहीं पाकिस्तान ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
फैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में शनिवार (8 नवंबर) को खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया। बाबर ने अपनी पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 15,000 रन पूरे कर लिए। यह कारनामा करने के लिए उन्हें 23 रन की जरूरत थी, और उन्होंने पाकिस्तान की पारी के नौवें ओवर में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
इस उपलब्धि के साथ बाबर आज़म पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन बनाने वाले सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इनज़माम-उल-हक़, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ और जावेद मियांदाद ही यह मुकाम छू पाए थे।