कमाल हो गया, टी- 20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड
4 अप्रैल, कराची (CRICKETNMORE)। 3 अप्रैल को कराची में खेले गए तीसरे टी- 20 में पाकिस्तान की टीम ने कमाल करते हुए वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर टी- 20 सीरीज को 3- 0 से अपने नाम कर लिया। स्कोरकार्ड
4 अप्रैल, कराची (CRICKETNMORE)। 3 अप्रैल को कराची में खेले गए तीसरे टी- 20 में पाकिस्तान की टीम ने कमाल करते हुए वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर टी- 20 सीरीज को 3- 0 से अपने नाम कर लिया। स्कोरकार्ड
इस जीत में एक बार फिर बाबर आजम हीरो बने। बाबर आजम ने अपने टी20 इंटरनेशनल का पांचवां अर्धशतक जमाने का कमाल किया।
Trending
आपको बता दें कि बाबर आजम ने 40 गेंद पर 51 रन की पारी खेली तो वहीं एक और ओपनर फखर जमान ने केवल 17 गेंद पर 40 रन की पारी खेली।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बाबर आजम ने विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बाबर आजम ने टी- 20 इंटरनेशनल में 50 के औसत के साथ रन बनानें वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
Babar Azam (53.00) and Virat Kohli (50.84) are the only two batsmen with 50plus average in T20Is. Kohli's strike rate 137.32 though is much higher than Babar's 127.49. #PakvWI #Min500Runs
— Mazher Arshad (@MazherArshad) April 3, 2018
हालाांकि इस लिस्ट में कोहली भी शामिल हैं। लेकिन कोहली के मुकाबले बाबर आजम का टी- 20 इंटरनेशनल में औसत कमाल का है। बाबर आजम का टी- 20 इंटरनेशनल में औसत इस समय तक 53.0 का है।
बात करें कोहली का तो टी- 20 इंटरनेशनल में 50.85 का है। यानि टी- 20 इंटरनेशनल में औसत के मामले में बाबर आजम कोहली से आगे निकल गए हैं।