Advertisement

क्या एशिया कप में पाकिस्तान भारत को 3-0 से हरा सकता है? बाबर आजम ने दिया जवाब

Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले जब दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ी थीं तब भारत ने पाकिस्तान को हराया था।

Advertisement
Cricket Image for Babar Azam Approach To Win Asia Cup And Beat India
Cricket Image for Babar Azam Approach To Win Asia Cup And Beat India (Babar Azam)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 12, 2022 • 03:25 PM

India vs Pakistan: एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में अपना पहला मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। एशिया कप और आईसीसी इवेंट ही ऐसे इवेंट हैं जहां भारत पाकिस्तान से खेलता है इसके अलावा दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं खेला जाता है। इस एशिया कप में भारत के तीन बार पाकिस्तान से खेलने की संभावना बन रही है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 12, 2022 • 03:25 PM

जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बिना झझक इसका जवाब दिया। एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या पाकिस्तान यूएई में अपकमिंग एशिया कप में तीन बार भारत का सामना करने पर उसे 3-0 से हरा सकती है?

Trending

इस सवाल का जवाब देते हुए बाबर आजम ने कहा, 'देखे प्रेशर कुछ नहीं है। कोशिश यही होती है की मैच को मैच के तरह ही खेलें।  हां, भारत के खिलाफ खेलने पर अलग तरह का दबाव होता है लेकिन जैसा कि हमने पिछले विश्व कप में कोशिश की थी। हम अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने की कोशिश करेंगे।'

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव: बिहार के डिप्टी सीएम कभी IPL के खिलाड़ी थे, कवर-ड्राइव खेलने में थे माहिर

बाबर आजम ने आगे कहा, 'इस बार भी हमारा फोकस अपना बेस्ट देने पर रहेगा। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना हमारे हाथ में है, परिणाम नहीं। अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे तो परिणाम भी आएंगे।' बता दें कि चार साल पहले पिछले एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के दो मैच हुए थे और भारत दोनों में जीता था। फाइनल में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेला और जीत दर्ज की थी।'

Advertisement

Advertisement