VIDEO : 'सिक्योरिटी' के नाम पर NZ को चिढ़ा रहे थे फैंस, बाबर आज़म ने कराया शांत
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 19वें मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तानी फैंस को भी सुकून मिल गया क्योंकि सितंबर के महीने में...
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 19वें मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तानी फैंस को भी सुकून मिल गया क्योंकि सितंबर के महीने में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सीरीज रद्द कर दी थी और इसके बाद पाकिस्तान में रोष का माहौल था।
सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द करने वाली कीवी टीम को पाकिस्तानी फैंस ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और ऐसा ही कुछ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम की जीत के बाद देखने को मिला जब स्टैंड में बैठे पाकिस्तानी फैंस ने कीवी टीम को सिक्योरिटी, सिक्योरिटी कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया।
Trending
पाकिस्तानी फैंस के इस रवैय्ये को देखकर कप्तान बाबर आज़म तुरंत हरकत में आ गए और फैंस को ऐसा करने से रोकते हुए दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एकतरफ बाबर आज़म अपने इस बर्ताव से दिल जीतते हुए दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी फैंस की हरकत ने इस जेंटलमेंन गेम की छवि को खराब करने की कोशिश की है।
This Pakistan team has nailed the wholesome and professional thing.
— Change of Pace (@ChangeofPace414) October 27, 2021
Here's captain Babar Azam and vice-captain Shadab Khan asking the Pakistan crowd to tone down their "security" chants to New Zealand.#T20WorldCup pic.twitter.com/Is0YZzZ2HI
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं, अगर पाकिस्तानी टीम की बात की जाए तो लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है। वहीं, अब भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें 31 अक्तूबर को आपस में भिड़ती हुई दिखेंगी। इस मुकाबले में जो भी टीम हारेगी उसका सेमीफाइनल तक पहुंचने का सपना लगभग खत्म हो जाएगा।