पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार (10 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। आजम ने 93 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट (पुरुष) में लगातार नौ मैच में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंंने पाकिस्तान के ही पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने लगातार 8 इंटरनेशनल मैच में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली थी।
बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 196 रन की पारी खेली थी। इसके बाद तीसरे और आखिरी टेस्ट में 66 और 55 रन बनाए थे।
इसके बाद बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज में क्रमश: 57,114 और नाबाद 105 रन की पारी खेली थी। फिर एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल में 66 रन बनाए।