Advertisement

PAK vs WI: बाबर आजम ने पचास ठोककर बनाया एक और अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार (10 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। आजम ने 93 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से

Advertisement
PAK vs WI: बाबर आजम ने पचास ठोककर बनाया एक और अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने
PAK vs WI: बाबर आजम ने पचास ठोककर बनाया एक और अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 11, 2022 • 11:08 AM

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार (10 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। आजम ने 93 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट (पुरुष) में लगातार नौ मैच में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंंने पाकिस्तान के ही पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने लगातार 8 इंटरनेशनल मैच में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली थी।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 11, 2022 • 11:08 AM

बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 196 रन की पारी खेली थी। इसके बाद तीसरे और आखिरी टेस्ट में 66 और 55 रन बनाए थे।

Trending

इसके बाद बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज में क्रमश: 57,114 और नाबाद 105 रन की पारी खेली थी। फिर एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल में 66 रन बनाए।

मुल्तान में बुधवार (8 जून) को खेले गए पहले वनडे में 103 रन बनाए और अब दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ा। 

हालांकि वह वनडे क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। बता दें कि अभी तक श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने ही लगातार चार वनडे मैच में चार शतक जड़ने का कारनामा किया है। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 120 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान के 275 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 32.2 ओवर में 155 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Advertisement

Advertisement