Babar Azam ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
Babar Azam: पाक कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (pakistan vs new zealand) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला जमकर गरजा है। 19 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद बैटिंग के लिए उतरे बाबर आजम ने ना केवल पाकिस्तान की पारी को संभाला बल्कि अपने टेस्ट करियर का 9 वां शतक भी जड़ दिया। खबर लिखे जाने तक बाबर आजम 119 रन बनाकर नाबाद हैं। इस पारी के दौरान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बाबर आज़म ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा है। रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में 24 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था और अब बाबर आजम ने इस साल 25 से ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाकर ये महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Trending
इसके साथ ही बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में पिछले 5 सालों में सबसे बेहतरीन औसत वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बाबर आजम ने पिछले 5 साल में 59 टेस्ट पारियों में 57.59 की औसत से 3 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। वहीं इस लिस्ट में रोहित शर्मा 5वें नंबर पर हैं। रोहित शर्मा की औसत 49.60 की है। नंबर 1 पर 59.94 औसत के साथ मार्नस लाबुशेन हैं।
STATS ALERT :
— Avinash Aryan (@AvinashArya09) December 26, 2022
Babar Azam breaks Ricky Ponting’s record for scoring most fifty plus score as a captain in a calendar year in international cricket.
Ricky ponting smashed 24 fifty plus score in 2005 and now Babar Azam has scored 25 fifty plus score this year.
Badshah Babar pic.twitter.com/28d39ze1tj
यह भी पढ़ें: VIDEO: सरफराज अहमद की आंखों में भरे आंसू, पाकिस्तान की धरती पर बनाया पहला टेस्ट रन
बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। पहले दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक मेजबान पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 119 और सरफराज अहमद 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मालूम हो कि इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम को उन्हीं के घर में 3-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।