Pakistan vs West Indies ODI: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने गुरुवार (8 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाबर ने 107 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली। बाबर ने वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन ( Fastest 1000 ODI Runs as Captain) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के कप्तान ने सिर्फ 13 पारियों में कारनामा किया।
बाबर ने इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 17 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। 18 पारी के साथ साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स तीसरे नंबर पर हैं।
बाबर दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में दो बार लगातार तीन शतक जड़े हैं। उन्होंने पिछली पांच पारियों में चार शतक जड़े हैं, जिसमें उनका स्कोर क्रमश: 158, 57,114,105* और 103 रन बनाए।
What a Player - Babar Azam ! #PAKvWI #Pakistan #BabarAzam #Cricket pic.twitter.com/8hP8bjZTSc
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 9, 2022