बाबर आजम रचा इतिहास,सबसे तेज 1000 T20 इंटरनेशनल रन बनाकर तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
5 नवंबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 47 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। 55 गेंदों में 7 चौकों और
5 नवंबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 47 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
55 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 79 रन की पारी खेलने के लिए बाबर आज़म को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending
अपनी इस पारी के दौरान 48 रन पर पहुंचते ही बाबर ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने सिर्फ 26 पारियों में ये आंकड़ा छुआ है।ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने 27 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए थे।
गौरतलब है कि बाबर ने क्रिकेट के लगातार क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह मौजूदा समय में आईसीसी टी-20 रैकिंग में पहले स्थान पर हैं।
.@babarazam258 today
— Cricingif (@_cricingif) November 4, 2018
- Fastest to 1000 T20I runs in terms of innings (26) beating @imVkohli (27)
- Fastest in terms of time since making debut (2 years & 2 months)
- Second youngest (24 years) to reach the milestone after @Umar96Akmal (23 years) #PAKvNZ