Advertisement

'Babar Azam किसी भी T20I टीम में फिट नहीं होता', Shoaib Malik ने फिर उड़ाया पाकिस्तानी कप्तान मज़ाक

शोएब मलिक का ये दावा है कि बाबर आज़म दुनिया की किसी भी बेस्ट टी20 टीम में जगह नहीं बना सकते। शोएब मलिक का ये बयान वायरल हो रहा है।

Advertisement
'Babar Azam किसी भी T20I टीम में फिट नहीं होता', Shoaib Malik ने फिर उड़ाया पाकिस्तानी कप्तान मज़ाक
'Babar Azam किसी भी T20I टीम में फिट नहीं होता', Shoaib Malik ने फिर उड़ाया पाकिस्तानी कप्तान मज़ाक (Shoaib Malik on Babar Azam)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 02, 2024 • 02:17 PM

बाबर आज़म (Babar Azam) की कैप्टेंसी में पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 राउंड तक भी नहीं पहुंच सकी। उन्हें ग्रुप स्टेज में इंडिया और यूएसए ने धूल चटाई जिसके बाद वो टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के ऐसे खराब प्रदर्शन के बाद अब बाबर आज़म की कप्तानी और बैटिंग स्टाइल पर लगातार सवाल किये जा रहे हैं। इसी बीच अब शोएब मलिक का एक वीडियो वायरल हो हुआ है जिसमें वो दावा करते दिखे हैं कि बाबर आज़म दुनिया की किसी भी बेस्ट टीम में जगह नहीं बना सकते।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 02, 2024 • 02:17 PM

शोएब मलिक का मानना है कि बाबर आज़म टी20 फॉर्मेट में काफी धीमी बैटिंग करते हैं और अगर वो पाकिस्तान के अलावा किसी दूसरी बड़ी टीम जैसे इंडिया या ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते तो उन्हें कभी भी टी20 टीम में शामिल नहीं किया जाता।

Trending

उन्होंने कहा, 'टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान का सबसे अच्छा खिलाड़ी कौन है? हमारा बेस्ट प्लेयर है बाबर आज़म। मैं सिर्फ टॉप की चार-पांच टीमों की बात कर रहा हूं। क्या बाबर आज़म उन टीमों में फिट हो सकता है, अगर बाबर को ऑस्ट्रेलियन टीम में डालना पड़े या इंडियन टीम में डालना पड़े, या इंग्लैंड की टीम में डालना पड़े। सिर्फ टी20 फॉर्मेट के लिए, इसका जवाब है नहीं।'

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

आपको बता दें कि शोएब मलिक लगातार ही बाबर आज़म पर तीखे बयान दे रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने तो ये तक कह दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली हार के बाद अब बाबर आज़म को खुद सामने आकर कैप्टेंसी छोड़ देनी चाहिए। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आज़म ने अपनी टीम के लिए 4 मैचों में 101 की बेहद धीमी स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए थे। ये भी जान लीजिए कि टी20 इंटरनेशनल में बाबर आज़म के नाम 41 की औसत और 129 की स्ट्राइक रेट से 4145 रन दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement