पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच हुई 400 से भी ज्यादा रनों की साझेदारी ने इस ड्रॉ होते टेस्ट को इंग्लैंड के पाले में झुका दिया है। चौथे दिन जो रूट ने 262 रनों की मैराथन पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी और भी छोटी हो सकती थी अगर बाबर आजम रूट का आसान सा कैच ना छोड़ते।
रूट दोहरे शतक से पहले ही आउट हो सकते थे लेकिन बाबर ने उन्हें 186 के स्कोर पर आसान सा जीवनदान दे दिया। ये कैच नसीम शाह की गेंद पर छूटा। बल्लेबाजों के लिए माकूल पिच पर नसीम शाह ने रूट से गलती करवाने में कामयाबी हासिल की। अंग्रेज खिलाड़ी ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन शॉट टाइम नहीं हो पाया और गेंद सीधे मिडविकेट पर बाबर आजम के पास चली गई। जब गेंद बाबर की ओर आई तो दर्शकों ने अपनी सांस रोक ली, लेकिन बाबर ने इस कैच को टपका दिया।।
पाकिस्तान के लिए, ये चूका हुआ अवसर इससे बुरे समय पर नहीं आ सकता था। जो रूट ने पहले ही पारी को संभाला हुआ था। इसके बाद उन्होंने छूटे मौके का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हमला जारी रखा। अपने ऊपर दबाव को समझते हुए, बाबर की हताशा साफ देखी जा सकती थी।
Babar Azam has dropped an absolute dolly.
— (@CallMeSheri1) October 10, 2024
- Naseem Shah can't believe it. pic.twitter.com/raznGrvcVO