पाकिस्तान की खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर ने लिखा कुछ ऐसा जिससे भड़क गए बाबर आजम, ऐसा कहकर लगाई क्लास
26 नवंबर। 26 नवंबर। हेरिस सोहेल (147) और बाबर आजम (नाबाद 127) के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को पांच
26 नवंबर। 26 नवंबर। हेरिस सोहेल (147) और बाबर आजम (नाबाद 127) के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को पांच विकेट पर 418 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। स्कोरकार्ड
बाबर आजम के शतक के बदौलत की पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट में अच्छी स्थिती में पहुंची है। गौरतलब है कि बाबर आजम के द्वारा जमाया गया यह शतक उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है।
Trending
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की जिसके बाद पाकिस्तान की खूबसूरत स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट जैनब अब्बास ने एक ट्विट किया जिसपर बाबर आजम भड़क गए।
दरअसल जैनब अब्बास ने अपने ट्विट में पाकिस्तान बल्लेबाजों की तारीफ तो जरूर की लेकिन अपने ट्विट में उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान के कोच मिर्की ऑर्थर जिस तरह से अपने बच्चों के शतक का जश्न मना रहे थे वो देखकर अच्छा लगा।
Think before u say something and don’t try to cross ur limits!!! https://t.co/w8I8139OeY
— Babar Azam (@babarazam258) November 25, 2018
जैनब अब्बास के इस बच्चों वाले शब्द से बाबर आजम भड़क गए और उस ट्विट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि लिखने से पहले थोड़ा सोच लो, दहलीज को पार करने की कोशिश ना करें।