स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से पूरी तरह से फ्लॉप रहे है। ऐसे में दुनियाभर में उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। हालांकि उन्हें हेड कोच जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा है कि बाबर वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है और वो बहुत जल्द फॉर्म में वापस लौट आएंगे।
गिलेस्पी ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "बाबर एक क्वालिटी वाले खिलाड़ी है और उन्हें कुछ अच्छी शुरुआत मिली हैं। हमारे कुछ खिलाड़ियों की तरह, वह भी शुरुआत को गोल में बदलने में सक्षम नहीं है। वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है और मैं उसे अच्छा प्रदर्शन करते देखने के लिए उत्सुक हूं।"
बल्लेबाजी के अनुकूल रावलपिंडी ट्रैक पर पहले टेस्ट में बाबर आजम 0 और 22 के स्कोर के साथ लौटे। इसके बाद उसी स्थान पर दूसरे टेस्ट में उनके लिए चीजें नहीं बदलीं क्योंकि उन्होंने 31 और 11 के स्कोर ही बना पाए। बाबर पिछली 16 टेस्ट पारियों में कोई अर्धशतक नहीं जड़ा है और जनवरी 2023 के बाद से, बाबर ने आठ टेस्ट मैचों में 21.13 की औसत से सिर्फ 317 रन बनाए हैं।