ये 3 बल्लेबाज़ हैं Babar Azam के फेवरेट क्रिकेटर, दो भारतीय खिलाड़ी भी हैं शामिल
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने अपने पसंदीदा बल्लेबाज़ों के नाम बताएं हैं। बाबर ने तीन खिलाड़ियों के नाम दुनिया के सामने रखे हैं जिनमें से दो भारतीय हैं।
आईसीसी ओडीआई रैंकिंग के अनुसार दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) ने अपने तीन सबसे पंसदीदा खिलाड़ियों के नाम दुनिया के सामने रखे हैं। दरअसल, बाबर आज़म ने केन विलियमसन (Kane Williamson), विराट कोहली (Virat Kohli), और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है और यह तक खुलासा किया है कि आखिर वह इन तीन खिलाड़ियों को ही क्यों एडमायर करते हैं।
बाबर आज़म ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए अपनी बात दुनिया के सामने रखी। उन्होंने कहा, 'मैं केन विलियमसन, विराट कोहली और रोहित शर्मा को एडमायर करता हूं। ये सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं। ये सब टॉप के खिलाड़ी हैं। वो परिस्थितियों को काफी अच्छे से समझते हैं। इसलिए ही वो सबसे अच्छे हैं।'
Trending
.@babarazam258's batting idols are legends in their own right!
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 29, 2023
Look what the Pakistani skipper has to say about his favourite batters in @imVkohli, @imRo45 & Kane Williamson! #CWC23 #Cricket pic.twitter.com/HQuP1yiTv7
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे जो सबसे अच्छी चीज लगती है वो ये है कि ये सभी कैसे अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालते हैं। ये मायने रखता है कि आप अलग-अलग परिस्थितियों में जब अच्छी बॉलिंग हो रही है तब आप कैसे रन करते हैं। मैं कोशिश करता हूं कि ये देखों कि ऐसे समय में इन सभी का माइंड सेट क्या रहता है और वो कैसे चीजों को हेंडल करते हैं, इसलिए वो बेस्ट हैं।'
ये है बाबर आज़म का फेवरेट क्रिकेटर
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि बीते समय में बाबर आज़म ने खुलकर दुनिया के सामने यह कहा है कि वह मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को दुनिया का बेस्ट खिलाड़ी मानते हैं। विश्व कप 2023 के बीच भी बाबर आज़म ने केन विलियमसन की तारीफ करते हुए यह माना है कि वो केन विलियमसन को अपना पसंदीदा खिलाड़ी मानते हैं। आपको यह भी बता दें कि विलियमसन के आंकड़ें पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहे हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ ओडीआई में 55 से ज्यादा और टेस्ट में 66 से ज्यादा की औसत रखते हैं।