बाबर आजम सबसे तेज 6000 वनडे रन का World Record बनाने के करीब,टूट सकता है कोहली का विराट रिकॉर्ड
Pakistan vs New Zealand 3rd ODI Tri Series: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के पास बुधवार (12 फरवरी) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में होने वाले ट्राई सीरीज के तीसरे वनडे में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड...

Pakistan vs New Zealand 3rd ODI Tri Series: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के पास बुधवार (12 फरवरी) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में होने वाले ट्राई सीरीज के तीसरे वनडे में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। मुकाबले की शुरूआत भारतीय समय के अनुसार 2.30 बजे से होगा। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में बाबर फ्लॉप रहे थे औऱ सिर्फ 10 रन ही बना पाए।
वनडे में 6000 रन
Trending
बाबर अगर इस मैच में 33 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। उन्होंने अभी तक खेले गए 124 वनडे मैच की 121 पारियों में 5967 रन बनाए हैं। फिलहाल वनडे में सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम दर्ज है, जिन्होंने 123 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
बता दें कि पाकिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल में अभी तक दस खिलाड़ी ही 6000 रन के आंकड़े तक ही पहुंचे हैं।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक
इसके अलावा अगर आजम एक भी शतक जड़ लेते हैं तो पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक जडऩे के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ जाएंगे। वह फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 121 पारियों में 19 शतक लगाए हैं। फिलहाल पहले नंबर पर सईद अनवर हैं, जिनके नाम 244 पारी में 20 वनडे शतक दर्ज हैं।
विराट कोहली को पछाड़ने का मौका
आजम के पास इस सीरीज में सबसे तेज 20 वनडे शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका होगा। कोहली ने 133 पारियों में 20 वनडे शतक पूरे किए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि पाकिस्तान को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 78 रन से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड की टीम पहले दो मैच में जीत के साथ फाइनल में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका में जो टीम मुकाबला जीतेगी वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 फरवरी को फाइनल खेलेगी।