बाबर आजम एक साथ तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा-विराट कोहली का World Record,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I (Image Source: AFP)
Australia vs Pakistan 1st T20I: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के पास गुरुवार (14 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में होने वाले तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन
बाबर अगर इस मैच में 87 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। बाबर ने अभी तक 123 मैच की 116 पारियों में 4145 रन बनाए हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन के मामले में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं।