Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के पास शुक्रवार (30 अगस्त) के बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि रावलपिंडी में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में बाबर फ्लॉप रहे थे। पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे के बाद दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन बनाए थे।
14000 इंटरनेशनल रन
बाबर अगर इस मैच में 206 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लेंगे। अभी तक पाकिस्तान के चार खिलाड़ी ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं, जिसमें इंजमाम उल हक, यूनिस खान,मोहम्मद यूसुफ और जावेद मियांदाद का नाम शुमार है। बाबर ने अभी तक तीनो फॉर्मेट को लेकर खेले गए 293 मैच की 325 पारियों में 13794 रन बनाए हैं।