Advertisement
Advertisement
Advertisement

बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बना सकते हैं महारिकॉर्ड, PAK के 4 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा

Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के पास शुक्रवार (30 अगस्त) के बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का...

Advertisement
बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बना सकते हैं महारिकॉर्ड, PAK के 4 क्रिकेटर ही कर पाए है
बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बना सकते हैं महारिकॉर्ड, PAK के 4 क्रिकेटर ही कर पाए है (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 29, 2024 • 10:42 AM

Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के पास शुक्रवार (30 अगस्त) के बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि रावलपिंडी में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में बाबर फ्लॉप रहे थे। पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे के बाद दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन बनाए थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 29, 2024 • 10:42 AM

14000 इंटरनेशनल रन

Trending

बाबर अगर इस मैच में 206 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरे कर लेंगे। अभी तक पाकिस्तान के चार खिलाड़ी ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं, जिसमें इंजमाम उल हक, यूनिस खान,मोहम्मद यूसुफ और जावेद मियांदाद का नाम शुमार है। बाबर ने अभी तक तीनो फॉर्मेट को लेकर खेले गए 293 मैच की 325 पारियों में 13794 रन बनाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन

बाबर को टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने के लिए 80 रन की दरकार है। उन्होंने अभी तक 53 टेस्ट मैच की 96 पारियों में 45.05 की औसत से 3920 रन बनाए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पाकिस्तान के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

कोहली-गावस्कर जैसे दिग्गजों को पछाड़ने का मौका

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बाबर ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 23 छक्के जड़े हैं। अगर इस मैच में वह चार छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली औऱ सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ देंगे। कोहली और गावस्कर के नाम टेस्ट में 26-26 छक्के दर्ज हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल (फिटनेस के आधार पर), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी।
 

Advertisement

Advertisement