Advertisement

आकिब जावेद के बयान पर भड़के बाबर आज़म, पत्रकार से बात करते हुए बोले - 'पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए'

बाबर आज़म को अपनी स्ट्राइक रेट के कारण काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। हाल ही में एशिया कप के दौरान वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे।

Advertisement
Cricket Image for आकिब जावेद के बयान पर भड़के बाबर आज़म, पत्रकार से बात करते हुए बोले - 'पर्सनल अटैक
Cricket Image for आकिब जावेद के बयान पर भड़के बाबर आज़म, पत्रकार से बात करते हुए बोले - 'पर्सनल अटैक (Babar Azam)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 20, 2022 • 11:58 AM

एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान पर धीमी गति से बल्लेबाज़ी करने के कारण काफी अटैक हुए हैं। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि बाबर आज़म को सलामी बल्लेबाज़ी नहीं करनी चाहिए। हाल ही में आकिब जावेद ने भी पाकिस्तानी कप्तान के स्ट्राइक रेट पर तंज कसा था। ऐसे में अब खुद टीम के कप्तान ने सभी को करारा जवाब दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 20, 2022 • 11:58 AM

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले बाबर ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान एक पत्रकार ने पाकिस्तानी कप्तान से आकिब जावेद का बयान सामने रखते हुए सवाल किया। पत्रकार ने पूछा- 'हाल में आकिब जावेद ने कहा कि जब कराची किंग में बाबर खेलते थे तब हम उन्हें आउट नहीं करते थे क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट स्लो होता था जिसका हमें फायदा मिलता था।'

Trending

बाबर आज़म ने पत्रकार का सवाल सुनकर बेहद ही शांत अंदाज में आकिब जावेद को करारा जवाब दिया। वह बोले, 'उनको लगता होगा कि मुझे आउट ना करें। यह अच्छी बात है। मुझे लगता है यहां पर जितना हम पाकिस्तान पर बात रखेंगे उतना अच्छा होगा। हर किसी का अपना ओपिनियन होता है। ना हम उनकी सुनते और ना ही हम बाहर की बातें अंदर लाते।'

उन्होंने अपनी बात आगे रखी। वह बोले, 'मुझे लगता है कि आप लोग बात करें, लेकिन जब आप स्पोर्ट्स प्लेयर के तौर पर इन चीजों से गुजरे हैं तब आपको पता होता है यह कितना मुश्किल है। ऐसे में पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए। मैं यह पूरी टीम के लिए कह रहा है। वो लोग क्या कह रहे हैं हमें इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता।

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि बाबर ने यह भी साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की टीम ने बीते समय में पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, 'जब विकेट गिर जाती है तो इनिंग को आगे बढ़ाना होता है। हमने पावरप्ले में 50-60 रन भी बनाए हैं। मैं और रिज़वान यही कोशिश करते हुए कि गेम को डीप लेकर जाए। हर खिलाड़ी पर जिम्मेदारी होती है और हम अपना सौ प्रतिशत देते हैं।'

Advertisement

Advertisement