Babar Azam Reveals The Name Of His Cricketing Idol (Image Credit: Google)
वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो अपना क्रिकेट आइडल मानते है।
गौरतलब है कि जब से बाबर ने क्रिकेट के मौदान पर कदम रखा है तब से आए दिन उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से होती रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि आजम ने अपने डेब्यू के बाद से ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमकर रन बरसाएं है और वो अभी आईसीसी के तीनों क्रिकेट फॉर्मेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-5 में बने हुए है।
बाबर आजम ने स्पोर्टस्टार से बातचीत करते हुए कहा है कि वो पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ को अपना आइडल मानते है और उन्होंने उनकी बल्लेबाजी को काफी करीब से देखा है।