वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज़ 14 दिसंबर से होगा। इस समय पाकिस्तानी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रस्थान करने से पहले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले रहे हैं।
पाकिस्तान इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 अंक तालिका में पहले स्थान पर है लेकिन शान मसूद की कप्तानी में, इस टीम की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी। पाकिस्तानी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले नए कोचों के अंडर प्रशिक्षण ले रहे हैं और खिलाड़ी इस दौरान खूब मस्ती भी करते हुए दिख रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के पीछे दौड़ते हुए, उन्हें बल्ले से मारने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।
ये घटना वार्म-अप मैच के दौरान हुई जब बाबर क्रीज पर थे। रिजवान विकेटकीपिंग कर रहे थे और गेंद छोड़ने के बाद जब बाबर क्रीज से बाहर निकले तो रिजवान ने अपने थ्रो से स्टंप्स पर निशाना साधा और फिर ताली बजाते हुए अपील करते नजर आए। रिज़वान की इस हरकत को देखकर, बाबर उनकी तरफ मज़ाक में दौड़े और बल्ले से उन्हें मारने की कोशिश करने लगे लेकिन रिजवान भी काफी तेजी से भाग निकले। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Tension Free Babar Azam is the best Babar Azam
— Team Babar Azam (@Team_BabarAzam) November 25, 2023
The 29 years old kid @babarazam258 #BabarAzam | #BabarAzam pic.twitter.com/MDUapBNpJQ