Pakistan vs South Africa 3rd T20 Highlights: गद्दाफी में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के निर्णायक आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 139 रन पर रोका और फिर बाबर आजम की 68 रनों की शानदार पारी की बदौलत 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार, 1 नवंबर को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और टीम के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित कर दिखाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 36 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। डेवाल्ड ब्रेविस (21) और कप्तान डोनोवन फरेरा (29) ने थोड़ी देर टिकने की कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।